Polaroid Camera


Polaroid Camera

Polaroid Camera एक ऐसा कैमरा है जो तस्वीर खींचने के तुरंत बाद कुछ ही सेकंड में प्रिंट निकल देता हैं इसलिए आज के डिजिटल युग में इसकी लोकप्रियता बनी हुई हैं 
अतः हम कह सकते हैं की Polroid Camera एक ऐसा इंस्टेंट कैमरा हैं जो जो बिना किसी लैब प्रोसेस के तुरंत फोटो निकालने की क्षमता रखता हैं जब आप फोटो क्लिक करते है तब फोटो तुरंत कैमरा के बहार निकलती हैं और कुछ ही सेकंड में पूरी तरह से विकसित होकर आपके सामने प्रस्तुत होती हैं 

History of Polaroid Camera

पोलरॉइड कैमरा का अविष्कार1948 में Edwin Land  ने किया था Polaroid Camera का सबसे पहला मॉडल Polaroid Model 95 था यह उस समय का एक क्रन्तिकारी अविष्कार था क्योकि उस समय कैमरा की रील से फोटो निकालने के लिए घंटो का समय लगता था और उसके लिए डार्करूम की जरुरत पड़ती थी 

Main Feature of Polaroid Camera 

  1. Fast Photo Print :-फोटो खींचते ही तुरंत फोटो की प्रिंट निकाल सकते हैं
  2. No Editing :- यह कैमरा वैसे ही फोटो कैप्चर करता हैं जैसा वो है इसमें कोई एडिटिंग और फ़िल्टरिंग वगेरह नहीं होती हैं 
  3. Vintage Look :- इसके द्वारा ली गई तस्वीरों में एक विंटेज लुक देखने को मिलता हैं जो आज भी लोगो को पसंद करता हैं 
  4. Best for Decoration :- पोलरॉइड कैमरा को लोग सजावट, स्क्रैपबुक या गिफ्ट के रूप में इस्तेमाल करते हैं 
हालाँकि आज के दौर में स्मार्टफोन और डिजिटल कैमरा ने फोटोग्राफी को काफी आसान बना दिया हैं फिर भी पोलरॉइड कैमरा की एक खास जगह बनी हुई हैं आज के लोकप्रिय ब्रांड्स जैसे fujifilm instax और Polaroid Originals ने आधुनिक तकनीक के साथ नए पोलरॉइड कैमरा बनाये हैं 

How to use Polaroid Camra?

  1. कैमरा में इंस्टेंट फिल्म लोड करें
  2. फ्रेम चुने और लाइटिंग सेट करे 
  3. शटर बटन दबाएं 
  4. कैमरा से बहार आई फोटो को धीरे-धीरे हवा में हिलाएं 
  5. कुछ सेकंड में आपकी फोटो तैयार हो जाएगी 

Disadvantage of Polaroid Camera

  • फोटो का खर्च ज्यादा हैं 
  • फोटो की क्वालिटी हाई एंड डिजिटल कैमरा से कम होती हैं 
  • सिमित स्टोरेज के कारण एक बार फिल्म ख़त्म होने पर रील द्वारा खरीदना पड़ता हैं 

Why is Polaroid film so expensive?

  • Complexity of Manufacturing Process :- पोलरॉइड फिल्म एक बहुत ही जटिल तकनीक से तैयार होती हैं इसमें अलग-अलग परते होती हैं जैसे संवेदनशील केमिकल, डेवलपर,रंगीन डाई. लेयर आदि हर फिल्म में ये सटीकता से जुडी होती हैं ताकि फोटो तुरंत बन सके, इस प्रक्रिया में हाई-प्रिसिशन मशीनरी और गुणवत्ता को नियंत्रण करने की जरुरत पड़ती हैं जिससे लागत काफी बढ़ जाती हैं 
  • Limited Production :- आज के समय में इन पोलरॉइड कैमरा का उपयोग सिमित हो जिसके कारण इन फिल्मो का उत्पादन बड़े पैमाने पर नहीं होता हैं अतः सिमित उत्पादन होने के कारण प्रति यूनिट लागत ज्यादा आती हैं 
  • Chemical Ingredients :- पोलरॉइड फिल्म में इस्तेमाल होने वाली केमिकल सामग्री महंगी होती हैं इन्हे बनाना और स्टोर करना काफी महंगा होता हैं साथ ही साथ ये समय के साथ जल्दी ख़राब हो सकता हैं जिससे प्रोडक्शन और लोजिस्टिक्स में अतिरिक्त खर्च आता हैं 
  • Brand Value :- पोलरॉइड एक प्रतिष्ठित और पुरानी ब्रांड हैं लोग इसे केवल फोटो खींचने ही नहीं बल्कि यादों को सजोने और एक खास अनुभव के लिए खरीदते हैं इसलिए कम्पनिया इसकी ब्रांड वैल्यू के आधार पर इसकी प्रीमियम कीमत वसूलती हैं 
  • Manufacturing :- पोलरॉइड फिल्म बनाने वाली कंपनी बहुत सीमित हैं और इन कंपनियों को विशेष तकनिकी जानकारी और रिसर्च की जरुरत पड़ती हैं जो सामान्य फोटोग्राफी कंपनियों के पास नहीं होती हैं इस विशेषता के कारण लागत अधिक आती हैं 

Conclusion

पोलरॉइड कैमरा केवल एक कैमरा ही नहीं बल्कि एक भावना हैं यह हमें उन दिनों की याद दिलाता हैं जब तस्वीरें केवल यादो को सजोने के लिए खींची जाती थी न की सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए, यदि आप फोटोग्राफी के शौकीन हैं तो फोटोग्राफी एक बेहतर विकल्प हो सकता हैं

टिप्पणियाँ

Random Posts

Router

Analogue CCTV Camera

DSLR Camera