Router


Router

आज के डिजिटल युग में इंटरनेट हमारी जिंदगी का हिस्सा बन चूका हैं इस इंटरनेट को को मोबाइल या कंप्यूटर तक पहुंचने के लिए Router की आवश्यकता पड़ती है लेकिन आप जानते हैं कि Router क्या हैं और यह कैसे काम करता हैं आइये Router के बारे में समझते है 

Router क्या हैं?

राऊटर(Router) एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस होता है जो इंटरनेट को सिस्टम मोबाइल कंप्यूटर या लैपटॉप तक पहुंचाने का कार्य करता है यह डिवाइस इंटरनेट कनेक्शन को कई डिवाइस में बटनें और उन्हें आपस में जोड़ने का भी कार्य करता हैं 

Router कैसे काम करता हैं

Router मुख्य रूप से ISP (Internet Service Provide) से सिग्नल प्राप्त करता हैं और फिर उस सिग्नल को वायर(Lan cable) या वायरलैस (Wi-Fi) के माध्यम से आपके डिवाइस तक पहुंचाता हैं 
Router इसके लिए एक IP एड्रेस का उपयोग करता है जिससे यह तय किया जा सकता है कि डेटा कहाँ से आ रहा हैं और उसे कहाँ भेजना है इस प्रक्रिया को डेटा रूटिंग कहते हैं

How many types of Router(राऊटर कितने प्रकार के होते हैं)

Router मुख्य रूप से चार प्रकार के होते है 

1. Wired Router :- यह आमतौर पर Lan Cable के माध्यम से कंप्यूटर और नेटवर्क को जोड़ता हैं इसका  उपयोग ज्यादातर ऑफिसो में किया जाता हैं

Wired Router के मुख्य घटक
  • Eathernet Ports :- यह पोर्ट मुख्य रूप से कंप्यूटर, प्रिंटर और अन्य नेटवर्क डिवाइस को जोड़ने के लिए होते है
  • WAN Ports :- यह मॉडेम से कनेक्शन के लिए होता हैं 
  • LED Lights :- यह नेटवर्क स्टेटस को दिखने के लिए होता हैं 
  • Power Supply :- यह राऊटर के लिए पावर सप्लाई करता हैं   
2. Wireless Router :- यह राऊटर Wi-Fi के माध्यम से इंटरनेट सिग्नल को कंप्यूटर और नेटवर्क से जोड़ता हैं इसका उपयोग घरो, कैफ़े और रेलवे स्टेशन आदि में किया जाता हैं

Wireless (वायरलैस) Router के मुख्य घटक
  • CPU (Central Process Unite) :- यह राऊटर का दिमाग होता हैं जो डेटा को प्रोसेस करता हैं और नेटवर्क ट्रैफिक को मैनेज करता हैं 
  • RAM(Random Access Memory) :- यह अस्थाई मेमोरी होती हैं जो राऊटर के स्पीड और मल्टी टास्किंग को बेहतर बनाती हैं 
  • ROM (Read Only Memory) :- इसमें राऊटर का फर्मवेयर या सॉफ्टवेयर स्टोर होता है जो राऊटर के चालू होने पर यही निर्देश देता हैं कि उसे कैसे काम करना है 
  • WAN Port (Wide Area Network Port) :- यह पोर्ट मॉडेम से राऊटर को जोड़ने के लिए होता है
  • LAN Port (Local Area Network Port) :- यह पोर्ट कंप्यूटर या अन्य डिवाइस को वायर कनेक्शन से जोड़ने के लिए होता हैं 
  • Wireless Antenna :- यह Wi-Fi सिग्नल को ट्रांसमिट और रिसीव करता हैं कुछ राऊटर में बाहरी ऐन्टेना होता हैं तो कुछ में आंतरिक 
  • Power Supply :- यह राऊटर को बिजली सप्लाई करता हैं इसमें अडॉप्टर और चार्जर होता हैं 
  • LED Lights :- यह इंटरनेट कनेक्शन, Wi-Fi स्टेटस,LAN और WAN स्टेटस आदि की स्थति दर्शाता हैं 
  • Button :- इसका उपयोग राऊटर को रिसेट करने या WPS कनेक्शन सेट करने के लिए किया जाता हैं 
3. Core Router :- Core Router एक हाई कैपेसिटी वाला नेटवर्क डिवाइस हैं जो इंटरनेट या बड़े एंटरप्राइज नेटवर्क के मुख्य भाग core में डाटा ट्रैफिक को रुट करने का कार्य करता हैं यह राऊटर नेटवर्क पैकेट्स को बड़ी तेजी एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने का कार्य करता हैं 

Core Router के मुख्य घटक 
  • Processer :- यह कोर राऊटर का दिमाग होता हैं जो डेटा रूटिंग पैकेट प्रोसेसिंग और नियंत्रण कार्यो को सँभालने का कार्य करता हैं इसमें मल्टीकोर प्रोसेसर का प्रयोग होता हैं ताकि एक साथ कई कार्य किए जा सके 
  • Interface Card :- इन्हे लाइन कार्ड भी कहा जाता हैं यह नेटवर्क के पार्ट्स होते हैं जिनके माध्यम से डेटा अंदर बहार जाता हैं जैसे Ethernet, Fiber और WAN interface आदि 
  • Forwarding Engine :- यह हार्डवेयर पर आधारित होता हैं जिसे प्रोसेसिंग बहुत तेज हो जाता हैं यह उस डेटा को तेजी से एक पोर्ट से दूसरे पोर्ट तक पहुंचाने का कार्य करता हैं 
  • RAM और Storage :- इसमें RAM राउटिंग टेबल, बफर और अस्थाई डेटा को स्टोर करने का कार्य करती हैं और स्टोरेज का उपयोग ऑपरेटिंग सिस्टम और लोग फाइल्स के लिए किया जाता हैं 
  • Routing Table and Algorithm :- यह विभिन्न प्रोटोकॉल जैसे OSPF, BGP आदि का उपयोग करता हैं और ये जानकारी रखता हैं कि कौनसा डेटा कहाँ भेजा जाएं 
  • Router Operating System :- Cisco IOS, JunOS और अन्य नेटवर्किंग ऑपरेटिंग सिस्टम राऊटर को नियंत्रित करते हैं 
  • Power Supply :- यह राऊटर को निरंतर पावर सप्लाई करता है जिससे कोई पावर फेलियर न हो 
4. Edge Router :- Edge Router एक ऐसा नेटवर्क डिवाइस हैं जो किसी नेटवर्क के किनारे स्थित होता हैं इसका मुख्य कार्य डेटा पैकेट्स को एक नेटवर्क से दूसरे नेटवर्क में भेजना और प्राप्त करना होता हैं अतः यह बाहरी नेटवर्क और आतंरिक नेटवर्क के बीच एक सेतु का कार्य करते हैं 

Edge Router के मुख्य घटक
  • Processer :- Edge Router में एक हाई पावर प्रोसेसर होता हैं जो डेटा को प्रोसेस करने रूटिंग निर्णय लेने और सुरक्षा कार्य को सँभालने का कार्य करता हैं 
  • Interface Ports :- इसमें कई प्रकार के पोर्ट्स होते हैं जैसे कि Eathernet, Fiber और Serial पोर्ट्स जिनके माध्यम से नेटवर्क डिवाइस एक दूसरे से कनेक्ट होते हैं 
  • RAM :- इसमें राऊटर का अस्थाई डेटा स्टोर होता हैं और रूटिंग टेबल कैश की जाती हैं 
  • Routing Tables :- राउटिंग टेबल यह निर्धारित करता हैं कि कौनसा डेटा किस दिशा में भेजा जाना हैं 
  • Firmware :- यह एक सॉफ्टवेयर होता हैं जो राउटिंग के हार्डवेयर को नियंत्रित करता हैं और राउटिंग लॉजिक को लागू करता हैं 
  • Security Module :- Edge Router में कुछ ऐसे विशेष सिक्योरिटी फीचर होते हैं जैसे VPN, ACL (Access Control List) और IDS/IPS (Intrusion Detection/Prevention System) 

 Benefits of Router 

  • एक ही इंटरनेट कनेक्शन को कई डिवाइस में शेयर करना 
  • वायरलेस कनेक्टिविटी (Wi-Fi)
  • नेटवर्क सुरक्षा (Firewall, Encryption आदि)
  • Parental Control और Guest network की सुविधा 
  • तेज और स्थिर इंटरनेट एक्सेस 

Router चुनते समय ध्यान देने योग्य बातें

  • Router की स्पीड और बैंडविथ आपके इंटरनेट के अनुसार होनी चाइए 
  • Wi-Fi सिग्नल कितनी दुरी पर होना चाइए यह महत्वपूर्ण होना चाइए 
  • कितने डिवाइस एक साथ कनेक्ट करना हैं
  • सिक्योरिटी फीचर जैसे WPA3 एन्क्रिप्शन, फ़ायरवॉल आदि 
  • ब्रांड और वारंटी 

निष्कर्ष

Router इंटरनेट कनेक्टिविटी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं अतः सही राऊटर का चुनाव करके आप एक तेज सुरक्षित और स्थिर नेटवर्क का लाभ उठा सकते हैं घर, ऑफिस या मीटिंग जहाँ भी इंटरनेट की आवश्यकता हो राऊटर आपको इंटरनेट प्रदान कर सकता हैं और जरुरत को पूरा कर सकता हैं  

टिप्पणियाँ

Popular Post

Analogue CCTV Camera

DSLR Camera