GPS Map Camera
GPS Map Camera एक ऐसी मोबाइल एप्लीकेशन हैं जो किसी स्थान का फोटो क्लिक करते समय उस स्थान का सटीक लोकेशन, दिनांक और समय रिकॉर्ड करता हैं साथ ही उस स्थान का भौगोलिक स्थिति और गूगल मैप लिंक को फोटो के सेव करता हैं
अतः हम यह कह सकते हैं की GPS Map Camera का उपयोग यह जानने के लिए किया जाता हैं की यह फोटो कब और कहाँ ली गई हैं
आजकल बहुत से मोबाइल ऐप बाजार में उपलब्ध है जिनक उपयोग GPS Map Camera के रूप में होता हैं
- GPS Map Camera :Geotag Photos with Location
- Timestamp camera
- GeoCam
How does working GPS Map Camera?
GPS Map Camera GPS (Global Positioning System) तकनीक पर आधारित होता हैं इसलिए जब कोई फोटो क्लिक की जाती है तब यह कैमरा उस स्थान के सैटेलाइट डेटा के उपयोग करके सटीक लोकेशन को पहचानता हैं और उसे फोटो के साथ जोड़ता हैं इससे यह पता चलता हैं की यह फोटो कब और कहाँ की हैं इसके साथ ही यह कैमरा कुछ मुख्य जानकारी को फोटो के साथ जोड़ता हैं
- Location
- Date & Time
- Address
- Map Link
- Weather
Benefit of GPS Map Camera
- Accuracy :- फोटो की लोकेशन को सटीकता से रिकॉर्ड करता हैं
- In Evidence :- यह फोटो किसी काम का सबूत या रिकॉर्ड के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं
- Project Tracking :- ट्रैकिंग, निर्माण, सर्वेक्षण और पर्यावरण आदि के बहुत से कार्य में यह बहुत उपयोगी हैं
- Data Management :- लोकेशन पर आधारित फोटो को आसानी से सॉर्ट और मैनेज किया जा सकता हैं
- Help in documantion :- सरकारी और निजी प्रोजेक्ट में कार्य की स्थति दिखाने के लिए GPS Map पर आधारित फोटो बहुत मत्वपूर्ण होता हैं
Area of Use
- In Farming :- खेती की स्तिथि और फसल की जानकारी इकठ्ठा करने में
- Engineering :- निर्माण स्थलों की निगरानी में
- Government Scheme :- सरकारी योजनाओ के कार्यन्वयन में
- Real Estate :- सम्पतियो की लोकेशन साथ फोटो लेने में
- Sceince and Environment :- फील्ड सर्वे और एनवायरमेंटल स्टडीज में
- Travel Documents :- यात्रा के दौरान फोटो कहाँ से ली गई है जिससे यात्रा के अनुभवों को साझा किया जा सके
- Personal use :- व्यक्तिगत रिकॉर्ड और सोशल मिडिया को साझा कर सकते
Top Free GPS Map Camera
- GPS Map Camera lite
- GPS Map Video Camera
- GPS Map Camera 2023
- Timestamp Camera
- Smart GPS Camera - Timestamp
- FotoRus
- LMC8.4 - Google Camera
- Lensa : Photo Editor for Perfect Picture
- AfterFocus
- Photo Wonder
- Wink: -Video Enhancing Tool
- 3DULT Mobile
- DSLR Camera : 4K HD Camera ultra Blur Effect
- HD Camera for Android
- Vigo Video
- Snaptube - All Video Downloader
How to use GPS Map Camera in Mobile?
GPS Map Camera का उपयोग करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल का GPS सेटिंग को ऑन करना पड़ेगा जिससे आपके फोटो को स्थान के साथ जिओटैग किया जा सके
यहाँ कुछ यूजर गाइड दिए गए हैं
1. Step :- Download the App
- सबसे पहले अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर में जाएं
- सर्च बॉक्स में "GPS Map Camera" टाइप करे और ऐप डाउनलोड करें
- ऐप से सही जानकारी पाने के लिए मोबाइल के GPS को ऑन करे
- Settings>Location>Turn On or Quick Menu से GPS ऑन करें
- ऐप ओपन करे यह कैमरा लोकेशन, स्टोरेज आदि की परमिशन मांगेगा
- सभी जरुरी परमिशन दे ताकि ऐप सही से काम करें
- डेट और टाइम दिखाना हैं या नहीं
- लोकेशन का फॉर्मेट क्या रखना हैं
- मैप दिखन हैं या नहीं
- फोटो का फ्रेम कैसा रखना हैं आदि
- अब कैमरा से उस दृश्य का फोटो क्लिक करे
- क्लिक करते समय फोटो के साथ लोकेशन, डेट-टाइम और नक्शा अपने आप जुड़ जायेगा
- फोटो अपने आप सेव हो जाएगी
- इस फोटो को ईमेल, व्हाट्स ऐप और अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर कर सकते हैं
Precautions
- GPS सिग्नल बढ़िया होना चाइये खासकर इंडोर की वजाये आउटडोर में बढ़िया काम करता हैं
- बैटरी की खपत ज्यादा होती है इसलिए इसके चार्जिंग का ध्यान रखना चाइये
- ऐप के द्वारा ली गई जानकारी को चेक कर ले की वो सही हैं या नहीं
Conclusion
GPS Map Camera एक आधुनिक तकनीक हैं जो विशिष्ट स्थान की फोटो लेने में मदद करती हैं जिसमे केवल एक तस्वीर ही नहीं बल्कि उसमे कई महत्वपूर्ण जानकारी छिपी रहती हैं जो कई कार्य के लिए महत्वपूर्ण होती हैं अतः हम कह सकते हैं कि GPS Map Camera अपने कार्य को प्रमाणित और व्यवस्थित बना सकता हैं
टिप्पणियाँ