Wi-Fi CCTV Camera
आज के समय में सुरक्षा सर्वोपरि हैं चाहे फैक्ट्री हो ऑफिस हो या कोई मॉल या सार्वजानिक या निजी स्थान सभी जगह CCTV कैमरा का प्रयोग निरंतर बढ़ता जा रहा हैं आज के समय में हर वस्तु स्मार्ट होती जा रही उसी प्रकार CCTV कैमरा ने भी स्मार्ट का रूप ले लिया हैं जैसे Wi -Fi CCTV कैमरा जो पारम्परिक कैमरा की तुलना में अधिक लोकप्रिय हो गए हैं ये कैमरे न केवल वायरलेस हैं बल्कि स्मार्ट फ़ोन से कनेक्ट होकर रियल टाइम मॉनिटरिंग की सुविधा देते हैं
Wi-Fi CCTV Camera
Wi-Fi CCTV कैमरे एक ऐसे CCTV कैमरे हैं जो इंटरनेट के माध्यम से आपके मोबाइल या कंप्यूटर से जुड़ते हैं यह कैमरे वीडियो फुटेज को वायरलेस Wi-Fi नेटवर्क के माध्यम से सर्वर को भेजते हैं जहाँ वीडियो रिकॉर्ड होता हैं Wi-Fi CCTV कैमरे को आप कहीं से भी अपने मोबाइल या कंप्यूटर से ऑपरेट कर सकते हैं यह कैमरे वायरलेस होते हैं
Wi-Fi CCTV कैमरे कैसे काम करता हैं
यह एक IP बेस CCTV Camera जो एक Wi-Fi नेटवर्क से जुड़ता हैं और विडिओ फुटेज इंटरनेट के माध्यम से एक सर्वर को भेज देता हैं जहाँ से आप उस विडिओ फुटेज को देख सकते हैं और उस रेकॉर्डिग को बाद में भी देख सकते हैं
Wi-Fi कैमरा के उपयोग
- घरो में
- व्यापारिक स्थानों में और दुकानों में
- स्कूल और कॉलेज में
- पार्किंग और सार्वजानिक स्थानों
- ऑफिस और गोदामो में
- फैक्ट्री और इंडस्ट्री क्षेत्रो में
Wi-Fi CCTV कैमरे के लाभ
- वायरलेस कनेक्टिविटी :- इन केमरो के इंस्टालेशन में को वायर या केबल की आवश्यकता नहीं होती है इसलिए ये कम खर्चीला हो जाता हैं
- रियल टाइम लाइव प्ले :- आप मोबाइल ऐप्प के जरिये कहीं भी और कभी लाइव प्ले देख सकते हैं
- मोशन डिटेक्शन :- इन कैमरों में मोशन डिटेक्शन को सेट कर सकते जिससे यदि कोई हलचल होती है तो आपको तुरंत नोटिफिकेशन प्राप्त होगा
- नाईट विज़न :- इन कैमरों में नाईट विज़न की सेटिंग होती हैं जिससे आप रात की अँधेरे में लाइव वीडियो देख सकते है और कैमेरा रिकॉर्डिंग भी देख सकते हो
- बिल्ड इन माइक्रोफोन और स्पीकर :- इन कैमरों में माइक्रोफोन और स्पीकर भी होता हैं जिससे आप बात चीत भी कर सकते हैं
- क्लाउड और मेमोरी स्टोरेज:- इन कैमरा में वीडीओ रिकॉर्डिंग को क्लाउड और मेमोरी कार्ड में भी स्टोर किया जा सकता हैं
Wi-Fi CCTV कैमरों को खरीदते समय ध्यान देने योग्य बाते
- Wi-Fi कैमरे का रिज़ोलुशन कम से कम 1080p होना चाहिए
- नाईट विज़न फंक्शन का होना जरुरी हैं
- स्टोरेज के लिए मेमोरी कार्ड या क्लाउड का ऑप्शन होना चाहिए हैं
- मोबाइल ऍप्स सपोर्ट और यूजर इंटरफ़ेस हो
- मोशन डिटेक्शन और अलार्म का फीचर होना चाहिए
- उचित वारंटी हो
Wi-Fi CCTV कैमरा के नुख्सान
- इंटरनेट पर निर्भरता :-Wi -Fi कैमरे पूरी तरह इंटरनेट पर निर्भर रहते है यदि नेटवर्क स्लो या बंद हो जाए तो लाइव स्ट्रीमिंग बंद हो जाएगी
- हैकिंग का खतरा :- Wi-Fi नेटवर्क से जुड़े होने के कारण इन कैमरो को हैक किया जा सकता हैं यदि कैमरे के सेटिंग जैसे पासवर्ड वगैरह मजबूत नहीं हैं तो साइबर अपराधी आसानी से आपके केमरो को हैक कर सकता हैं
- कमजोर सिग्नल :- Wi-Fi कैमरे सिग्नल पर निर्भर रहते हैं यदि वाई-फाई राउटर दूर हैं या बीच में कोई दीवार है तो सिग्नल कमजोर हो जायेगा जिससे कैमरा रिकॉर्डिंग और लाइव व्यू अच्छा नहीं आएगा
- बैटरी और पावर की समस्या :- कई वाई-फाई कैमरे बैटरी से चलते हैं जिन्हे समय-समय पर चार्ज करना पड़ता हैं यदि कैमरा पावर आउटलेट से जुड़ा हैं तो पॉवर जाने पर कैमरा बंद हो सकता हैं
- बैंडविथ की खपत :- वाई - फाई कैमरे लगातार वीडियो डाटा भेजता रहता हैं जिससे इंटरनेट की स्पीड स्लो हो जाती हैं यदि ज्यादा कैमरे एक साथ जुड़े हो
- लिमिट डाटा स्टोरेज :- यह कैमरे ज्यादातर क्लाउड स्टोरेज और SD कार्ड में डाटा सेव करता हैं क्लाउड स्टोरेज महंगा होता हैं और SD कार्ड जल्दी भर जाता हैं
निष्कर्ष
आज के डिजिटल युग में वाई -फाई कैमरे एक आधुनिक सुरक्षा का साधन बन गए हैं यह कैमरे वायरलेस कनेक्टिविटी, रिमोट मॉनिटरिंग और आसान इंस्टालेशन जैसी खूबियों के साथ आते हैं जिसके कारण इन्हे फैक्ट्री, ऑफिस या घरो में आसानी से इनस्टॉल किया जा सकता हैं हालांकि इन केमरो में कुछ चुनोतियो का सामना भी करना पड़ सकता हैं जैसे इंटरनेट पर निर्भरता, सिग्नल रेंज की कमी इतियादी
इसलिए इन्हे खरीदते समय सिक्योरिटी फीचर और उसकी क्वालिटी को भी ध्यान में रखना चाइए
यदि सही तरीके से इन केमरो का उपयोग किया जाये तो ये कैमरा सुरक्षा प्रणाली को स्मार्ट और प्रभावी बना सकती हैं
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें