Solar CCTV Camera
आज के समय में सुरक्षा सर्वोपरि है चाहे घर हो ऑफिस फैक्ट्री हो या कोई भी सार्वजानिक या निजी स्थान हो सभी जगह CCTV Camera का प्रयोग बढ़ता जा रहा हैं लेकिन कभी-कभी इन कैमरा के उपयोग में परेशानी आती हैं जिन स्थानों में लाइट या बिजली की व्यवस्था न हो ऐसे में सोलर cctv कैमरा एक बेहतरीन विकल्प हैं
यह कैमरा सौर ऊर्जा से चलता जो बिना लाइट के भी निगरानी कर सकता हैं
Solar CCTV Camera
सोलर CCTV Camera एक ऐसा कैमरा हैं जो सौर पैनल के माध्यम से सूर्य की रौशनी को ऊर्जा में बदल देता हैं इसमें एक बैटरी होती हैं जो दिन के समय चार्ज होती हैं और रात को कैमरा को ऊर्जा देती हैं यह पूरी तरह से वायरलेस होता हैं और इसे कही भी आसानी से लगाया जा सकता हैं
Solar CCTV Camera को कैसे इनस्टॉल करें?
- सही स्थान का चयन :- कैमरा और सोलर पैनल को एक ऐसी जगह लगाना चाइये जहाँ दिन भर पर्याप्त धूप हो छाया से दूर ऊचाई वाली जगह सबसे उपयुक्त होती हैं ताकि कैमरा सही एंगल से सभी जगह को सही से कवर कर सके
- मॉउंटिंग ब्रैकेट :- सोलर पैनल और कैमरा को माउंट करने के लिए ब्रैकेट का उपयोग करे दीवार या पोल पर स्क्रू की मदद से ब्रैकेट को मजबूती से लगाए
- कैमरा और सोलर पैनल को कनेक्ट करे :- सोलर पैनल को कैमरा से कनेक्ट करे ताकि सोलर पैनल कैमरा की बैटरी को चार्ज कर सके कुछ मॉडल में ये वायरलेस होता हैं और कुछ में वायर होता हैं
- बैटरी और स्टोरेज की जाँच करे :- यदि कैमरा में इनबिल्ड बैटरी हैं तो उसकी जाँच करे साथ ही मेमोरी कार्ड और क्लाउड स्टोरेज सेटअप करे ताकि रिकॉर्डिंग सेव हो सके
- Connect to Mobile Apps :-ज्यादातर सोलर कैमरा मोबाइल ऍप्स से जुड़े होते हैं ऐप डाउनलोड करे कैमरा को स्कैन करे और ऐप्प से जोड़े और सेटिंग जैसे मोशन डिटेक्शन क्वालिटी आदि को कस्टमाइज करे
- चेक करे :- इंस्टॉल के बाद कैमरा का विज़न, रिकॉर्डिंग और नाईट मोड को एक बार चेक अवश्य करे और यह सुनिश्चित करे की कैमरा और सौर पैनल ठीक से काम कर रहा हैं
Solar CCTV Camera के लाभ
- बिजली की खपत :- चूँकि यह कैमरा सौर ऊर्जा से चलता इसमें बिजली की कोई खपत नहीं होती हैं इसलिए इसमें कोई भी बिजली की खपत नहीं होती हैं
- रिमोट लोकेशन में उपयोगी :- इन कैमरा को कही भी आसानी से लगया जा सकता हैं चाहे खेत हो फैक्टरी हो जंगल हो या कोई बिल्डिंग हो
- पर्यावरण के अनुकूल :- ये कैमरा पर्यावरण कोई नुख्सान नहीं पहुंचाता हैं क्योंकि ये पूरी तरह से सौर ऊर्जा का उपयोग करता हैं
- मेंटेनेंस खर्चा :- इन कैमरा के मेंटेनेंस में खर्चा बहुत काम आता हैं क्योंकि इनमे कोई वायर की आवश्यकता नहीं होती है
- मोबाइल कण्ट्रोल :- Solar CCTV कैमरा को मोबाइल से भी कण्ट्रोल किया जा सकता है जिससे रिकॉर्डिंग देखना लाइव देखना और भी आसान हो जाता है
Solar CCTV Camera के नुख्सान
- सौर ऊर्जा पर निर्भरता :- बरसात के मौसम में बादल होने के कारण बैटरी चार्ज करने में समस्या आ जाति हैं जिसके कारण कैमरा ठीक से काम नहीं करता हैं
- कीमत :- शुरआत में इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती हैं
- इंस्टालेशन करते समय जगह का ध्यान :- कैमरा इनस्टॉल करते समय यदि कैमरा ऐसी जगह लगा दिया जाये तो जहां धूप न हो तो समस्या आ सकती हैं
Solar CCTV Camera का उपयोग
- गांव और ग्रामीण इलाके में
- कृषि भूमि निगरानी में
- निर्माण स्थलों में
- रिसोर्ट और फार्म हाउस इतियादी में
- बॉर्डर जैसे क्षेत्रो में
निष्कर्ष
Solar CCTV Camera इंस्टॉल करना एक बेहतरीन विकल्प हैं जहाँ लाइट की पर्याप्त सुविधा न हो लेकिंग इसके सेटअप करते समय दिशा, धूप और तकनिकी सेटअप का ध्यान रखना जरुरी हैं
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें