PTZ CCTV Camera




PTZ CCTV Camera(Pan-Tilt-Zoom Camera) आज के समय में एक बेहतरीन तकनीक के रूप में उभरा जिसका उपयोग आज के समय में एक बड़े क्षेत्र के लिए निगरानी के रूप में किया जाता हैं क्योकि PTZ कैमरा दाएं बाएं घूम सकता इसको ज़ूम किया जा सकता हैं इसलिए यह कैमरा और भी दूर के क्षेत्र के लिए और भी बेहतरीन हो गया हैं 

PTZ Camera के मुख्य फीचर 

  1. 360 डिग्री व्यू :- PTZ कैमरा चारो दिशाओ में घूम सकता जिससे बड़े क्षेत्र को कवर किया जा सकता हैं
  2. Auto Tracking :- PTZ कैमरा किसी भी चलती हुई वस्तु या व्यक्ति को ट्रैक कर सकते है 
  3. Zoom Capability :- Optical और Digital ज़ूम की मदत से दूर की वस्तुओ को साफ़ देखा जा सकता है 
  4. Remot Control :- PTZ कैमरा को मोबाइल, कंप्यूटर या DVR सिस्टम की मदत से कही से भी कण्ट्रोल किया जा सकता है 
  5. Present Position :-यदि हम कैमरा को एक पोजीशन में सेट करना चाहे तो कैमरा को एक पोजीशन में सेट कर सकते है  

PTZ Camera के फायदे

  • PTZ कैमरा से एक बड़ा क्षेत्र कवर किया जा सकता है 
  • PTZ कैमरा में एक नाईट विज़न के साथ आते हैं 
  • PTZ कैमरा में लाइव निगरानी और रिकॉर्डिंग की सुविधा भी होती हैं 
  • PTZ कैमरा भीड़ भाड़ वाली जगह जैसे पार्किंग, स्टेडियम और मॉल के लिए एकदम सही कैमरा हैं 
  • PTZ कैमरा में एकदम स्पष्ट ज़ूम व्यू मिलता है

PTZ Camera का उपयोग

  • शॉपिंग मॉल 
  • रेलवे स्टेशन 
  • ऑफिस 
  • बैंक 
  • सरकारी परिसर 
  • गोदाम 

PTZ Camera खरीदते समय ध्यान देने योग्य बातें

  • हमेशा ज़ूम रंज के अनुसार कैमरा चुने 
  • नाईट विज़न की गुणवत्ता को ध्यान में रखे 
  • Waterproof और Weatherproof कैमरा का चुनाव करे 
  • रिमोट कण्ट्रोल ऑप्शन वाले कैमरा का चुनाव करे 
  • ब्रांड और वारंटी को चेक करके कैमरा का चुनाव करे 

PTZ Camera के नुकसान 

PTZ कैमरा घुमाने जुखाने और ज़ूम करने के लिए प्रसिद्ध है लेकिन इसके साथ ही इसके कुछ नुकसान है 
  • सीमित फोकस क्षेत्र :- इन कैमरा में फोकस क्षेत्र सीमित रहता हैं जब कैमरा एक दिशा में फोकस करता हैं तो बाकी क्षेत्र अनदेखा रह जाता हैं इसका मतलब यह हैं की यदि कैमरा किसी एक स्थान पर ज़ूम कर रहा हैं तो दूसरे क्षेत्र में निगरानी नहीं हो सकती हैं 
  • ज्यादा कीमत :-PTZ Camra सामान्य कैमरा की तुलना में अधिक महंगे होते है इनके इंस्टालेशन और मेंटेनेंस पर ज्यादा खर्च होता है 
  • ज्यादा मेंटेनेंस खर्च :- PTZ Camera इधर उधर मूव करते रहते हैं इसलिए इसके पार्ट्स जल्दी ख़राब हो जाते हैं जिसकी वजह से इसका मेंटेनेंस खर्चा भी ज्यादा आता हैं 
  • ऑपरेटर पर पूर्ण निर्भरता :- PTZ Camera ऑपरेटर पर पूर्ण निर्भर रहते हैं क्योकि इसके लिए मैन्युअल कंट्रोलिंग और ऑपरेटर की आवश्यकता रहती हैं यदि किसी वजह से कोई रिकॉर्डिंग नहीं हो पायी तो दुबारा से उस रिकॉर्डिंग को देख नहीं सकते हैं 
  • सिमित ऑटो ट्रैकिंग :- PTZ कैमरा में ऑटो ट्रैकिंग फीचर होते है लेकिन यह सीमित होते हैं और सटीक नहीं होते हैं तेज मूवमेंट और भीड़भाड़ वाले इलाके में ये फीचर सही से काम नहीं करते हैं 
  • मौसम और बाहरी असर :- बहार लगे PTZ कैमरा बारिश, धूल आदि से प्रभावित हो जाते हैं क्योकि इसके मूविंग पार्ट्स एक्सपोज़ रहते हैं

PTZ कैमरा के प्रकार

  1. IP PTZ कैमरा :- IP (Internet Protocol) कैमरा नेटवर्क के जरिये कनेक्ट होता हैं इसे मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर से कण्ट्रोल किया जा सकता हैं यह हाई रिज़ोलुशन, स्मार्ट फीचर और क्लाउड स्टोरेज को सपोर्ट करता हैं इसके मुख्य फीचर हैं रिमोट एक्सेस, नाईट विज़न और ऑटो रिकॉर्डिंग।
  2. Analogue PTZ Camera :- यह कैमरा HD क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्ड करता हैं  और DVR के साथ कनेक्ट रहता हैं यदि आपके पास पुराना CCTV सिस्टम हैं तो ये कम बजट में वीडियो रिकॉर्डिंग, आसान इंस्टालेशन और लॉन्ग डिस्टेंस ट्रांसमिशन के लिए एक अच्छा विकल्प हैं
  3. ऑटो ट्रैकिंग PTZ Camera :- इस प्रकार के कैमरा चलती हुई कोई वस्तु या व्यक्ति को अपने आप ट्रैक करते हैं इसलिए ये बेहतरीन माने जाते हैं इनका उपयोग बड़े गोदाम, फैक्ट्री और कैंपस में किया जाता हैं 
  4. Outdoor PTZ Camera :- आउटडोर PTZ Camera बाहरी क्षेत्र के लिए होते है क्योंकि ये कैमरा बारिश, धुल, धुप और मौसम की आपदाओं के झेलने के लिए बनाये जाते हैं इनमे IP66 और IP67 रैंकिंग होती हैं यह कैमरे  waterproof और weatherproof के साथ आते हैं और साथ ही साथ इनमे नाईट विज़न, IR लाइट और हाई ज़ूम क्षमताओं की विशेषताएं भी होती हैं 
  5. Indoor PTZ कैमरे :- यह कैमरे हल्के और कॉम्पैक्ट डिज़ाइन में आते हैं इसलिए इनका उपयोग घर, ऑफिस, बैंक और रिटेल शॉप आदि में होता हैं ये कैमरे काम कीमत में आते है इसके साथ ही ये आसानी से सेटअप हो जाते है
  6. Dome PTZ Camera :- यह कैमरा एक डोम बेलन के अंदर छिपे रहते है जिससे कोई इन कैमरे को देख नहीं सके यह कैमरे चोरी बचाने और सीक्रेट निगरानी के लिए उपयुक्त है       

निष्कर्ष 

अतः हम कह सकते है की PTZ कैमरे सुरक्षा के क्षेत्र में एक बेहतरीन विकल्प हैं खासकर उन जगह पर जहाँ एक बड़े क्षेत्र और भीड़भाड़ वाले जगह हो ये कैमरे फैक्ट्री, ऑफिस और मॉल वाले इलाको में सुरक्षा के क्षेत्र में एक बढ़िया विकल्प है
 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Cloud Computing

Chat Gpt

Machine Learning