Dome CCTV Camera

 

Dome CCTV Camera एक ऐसा कैमरा होता हैं जिसका बाहरी आकर गुम्बद या बेलन जैसा होता हैं इसे आसानी से दीवार या छत पर लगाया जा सकता हैं और ये देखने में भी सूंदर होता हैं

इन कैमरा का उपयोग किसी भी संदिग्ध गतिविदी पर नज़र रखने के लिए किया जा सकता हैं 

Dome CCTV कैमरे का मुख्य लाभ

  1. 360 डिग्री कवरेज :- Dome कैमरा का का डिज़ाइन ऐसा होता हैं कि ये 360 डिग्री चारो तरफ यानि इससे आसपास का पूरा क्षेत्र कवर किया जा सके इससे चोरी या अन्य गतिविदी पर नज़र रखी जा सके 
  2. आकर्षक डिज़ाइन :- यह कैमरा दिखने में स्टाइलिश और आकर्षक होते है इन्हे दीवार या छत पर आसानी से लगाए जा सकता है इनका उपयोग मॉल और ऑफिस में आसानी से लगाया जा सकता हैं 
  3. चोरी की रोकथाम :- यह कैमरा चोरी की रोकथाम को रोकता हैं क्योकि कैमरा का लेंस किसी भी दिशा में देखने में सक्षम होता है और ये समझना भी कठिन होता है की कैमरा किस दिशा में देख रहा यह समझना भी कठिन होता है इसलिए कोई यह नहीं जान पता कि कैमरा उसे रिकॉर्ड कर रहा हैं या नहीं इससे चोरी रोकने में  मदद मिलती हैं 
  4. नाईट विज़न :- Dome Camera नाईट विज़न के साथ आते हैं जिससे अँधेरे में भी अच्छी रिकॉर्डिंग होती हैं 
  5. वाटर प्रूफ और टेम्पर प्रूफ :- ज्यादातर Dome Camera वाटर प्रूफ और टेम्पर प्रूफ होते हैं और इन्हे तोड़ने भी लगभग असंभव हैं

Dome Camra का उपयोग :-

वैसे तो Dome Camera का उपयोग कही भी किया जा सकता है लेकिन जयादातर इन कैमरा का उपयोग निम्न स्थानों पर किया जाता हैं

  • ऑफिस और कॉर्पोरेट बिल्डिंग 
  • मॉल और शॉपिंग सेंटर 
  • बैंक और एटीएम मशीन 
  • होटल 
  • हॉस्पिटल 
  • घरो में 

Dome CCTV Camera चुनते समय ध्यान देने योग्य बाते

  1. Resolution :- Dome CCTV Camera का चुनाव करते समय हाई resolution का ध्यान रखे हमेशा 2 MP या उससे ज्यादा का चुनाव करे
  2. नाईट विज़न :- यदि ऐसे कैमरा की जरूरत हो रात के अँधेरे में रिकॉर्डिंग कर सके तो हमेशा नाईट विज़न कैमरा का चुनाव करे जिससे रात में रिकॉर्डिंग अच्छी आये
  3. वाटर प्रूफ कैमरा :- यदि कैमरा बहार लगाना हो तो हमेशा वाटर प्रूफ और टेम्पर प्रूफ कैमरा का चुनाव करे जिससे कोई नुख्सान न हो
  4. ब्रांड और वारंटी :- हमेशा भरोसे मंद से कैमरा ख़रीदे जिसमे वारंटी हो  

निष्कर्ष 

आज के समय में Dome CCTV कैमरा सुरक्षा के मध्य नज़र एक बेहतरीन तकनीक है जो न केवल आपके घर और व्यवसाय को सुरक्षित रखती है बल्कि इसका डिज़ाइन भी आधुनिक है 
इसलिए आप सुरक्षा के साथ -साथ एक आकर्षक कैमरा भी चाहते है तो Dome CCTV Camera एक सही विकल्प है

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Cloud Computing

Chat Gpt

Machine Learning