Bullet CCTV Camera



आज के समय में सुरक्षा हर संस्था की की प्राथमिकता बन चुकी हैं जिसकी वजह से CCTV का उपयोग निरंतर बढ़ता जा रहा हैं CCTV Camera कई प्रकार के होते हैं जिनमे Bullet CCTV Camera एक हैं 
Bullet CCTV Camera एक ऐसा कैमरा जो अपने लम्बे और सिलिंडर नुमा साइज के कारण बुलेट कैमरा कहलाता हैं इसका डिज़ाइन खासतौर पर आउटडोर के लिए बनाया गया हैं ताकि ये बड़ी दूरियों को साफ़ कैद कर सके

बुलेट कैमरा की विशेषताएं 

  1. क्षमता :- बुलेट कैमरा 20 मीटर से 50 मीटर तक दुरी या उससे ज्यादा तक की रिकॉर्डिंग कर सकता हैं 
  2. Waterproof और Weatherproo :- यह कैमरा धूल, बारिश और धुप जैसी सभी बाहरी परिस्थितियों का सामना करने में सक्षम हैं बुलेट कैमरा IP66 और IP 67 रेटेड होते हैं
  3. Infrared night vision support :- बुलेट कैमरा में night vision की सुविधा होती है जिससे ये अँधेरे में भी रिकॉर्डिंग साफ हो सकती है 
  4. इंस्टालेशन :- यह कैमरा एक जगह फिक्स किये जाते हैं जिससे एक दिशा में निगरानी की जा सकती हैं
  5. वायरलेस कैमरा :- बुलेट कैमरा वायरलेस भी आते है जो इन्हे और भी बेहतर बनाते हैं 

बुलेट कैमरा के फायदे

  1. लम्बी दुरी की रिकॉर्डिंग
  2. बाहरी वातावरण में टिकाऊ
  3. आकर्षक और डिटरेंट डिज़ाइन
  4. इंस्टालेशन में  आसान
  5. नाईट विज़न की सुविधा 

बुलेट कैमरा के नुख्सान

  1. यह कैमरा एक ही दिशा में रिकॉर्डिंग करते हैं जिससे ये पैन टिल्ट नहीं कर सकता हैं 
  2. बुलेट कैमरा में कुछ मॉडल ज्यादा महंगे होते हैं 
  3. इंडोर के लिए ये हमेशा उपयुक्त नहीं हैं 

उपयोग 

  • घर में
  • ऑफिस के बहार दीवारों पर 
  • गोदाम और फैक्ट्री में 
  • पार्किंग जोन में 
  • फार्म हाउस और खेत वगैरह में 

ध्यान देने योग्य बाते

  • Resolution कम से कम 1080p होना चाइये 
  • नाईट विज़न रेंज
  • Water Proof रेटिंग 
  • Lense का प्रकार और Field of View 
  • ब्रांड और वारंटी

निष्कर्ष

आउटडोर मॉनिटरिंग के लिए बुलेट कैमरा एक बेहतरीन विकल्प हैं इसमें लम्बी दुरी रिकॉर्डिंग और मजबूत  क्वालिटी और आकर्षक डिज़ाइन और नाईट विज़न इसे और भी उपयोगी बनाता हैं 
यदि आप अपने घर, ऑफिस और फैक्ट्री के लिए एक बेहतरीन कैमरा ढूंढ रहे है तो बुलेट CCTV Camra एक बेहतरीन उपयुक्त हो सकता हैं

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Cloud Computing

Chat Gpt

Machine Learning