Cloud Computing

आज के डिजिटल युग में तकनीक हर पल बदल रही है और उन्हीं बदलावों में एक नाम है Cloud Computing आप चाहे मोबाइल चला रहे हो या ऑनलाइन फ़िल्में देख रहे हों या किसी कंपनी में डेटा स्टोर कर रहे हों क्लाउड कंप्यूटिंग हर जगह विध्यमान है आइए जानें कि क्लाउड कंप्यूटिंग क्या है यह कैसे काम करता है Cloud Computing क्लाउड कंप्यूटिंग Cloud Computing क्लाउड कंप्यूटिंग एक ऐसी तकनीक है जिसमें डेटा और एप्लिकेशन को इंटरनेट के माध्यम से एक्सेस किया जाता है साधारण भाषा में कहें तो आपकी फाइलें या सॉफ़्टवेयर अब आपके कंप्यूटर में नहीं बल्कि इंटरनेट पर एक “Cloud ” में save रहती हैं उदाहरण के लिए जब आप Google Drive में फाइल सेव करते हैं या Netflix पर मूवी स्ट्रीम करते हैं तब आप क्लाउड कंप्यूटिंग का ही उपयोग कर रहे होते हैं Cloud Computing कैसे काम करता ...