CCTV(Closed Circuits Television)

आज के डिजिटल युग में सुरक्षा एक महत्वपूर्ण विषय बन चुका है आप चाहे घर में रह रहे हो या किसी ऑफिस या किसी संसथान में नौकरी कर रहे हो सभी जगह CCTV का एक महत्वपूणा स्थान है CCTV का पूरा नाम Closed Circuits Television हैं यानि एक कैमरा सिस्टम जो एक सीमित (Closed) नेटवर्क पर काम करता हैं इसके द्वारा ली गई रिकॉर्डिंग एक निश्चित या रिकॉर्डिंग डिवाइस पर देखी जा सकती हैं CCTV सिस्टम का उपयोग मुख्य रूप से surveillance और सुरक्षा के लिए किया जाता हैं CCTV के प्रकार Dome Camera :- यह इंडोर कैमरा डोम शेप का है इसका डिज़ाइन ऐसा होता हैं की यह मुश्किल हो जाता हैं कि कैमरा किस दिशा में रिकॉर्डिंग कर रहा है यह कैमरा घर, दुकान और ऑफिस के लिए सबसे उपयुक्त कैमरा हैं Bullet Camera :- बुलेट कैमरा लम्बे सिलिन्डर के अकार के होते हैं ये कैमरा आउटडोर के लिए उपयुक्त माने जाते हैं यह लम्बी दुरी तक रिकॉर्डिंग करने में सक्षम हैं PTZ Camera :- PTZ कैमरे का मतलब है पैन, टिल्ट और ज़ूम इन कैमरा को दूर से नियंत्रित किया जा सकता कही भी घुमाया जा सकता है और ज़ूम इन और ज़ूम आउट किया जा है ये बड़ी ज...