Wi-Fi CCTV Camera

आज के समय में सुरक्षा सर्वोपरि हैं चाहे फैक्ट्री हो ऑफिस हो या कोई मॉल या सार्वजानिक या निजी स्थान सभी जगह CCTV कैमरा का प्रयोग निरंतर बढ़ता जा रहा हैं आज के समय में हर वस्तु स्मार्ट होती जा रही उसी प्रकार CCTV कैमरा ने भी स्मार्ट का रूप ले लिया हैं जैसे Wi -Fi CCTV कैमरा जो पारम्परिक कैमरा की तुलना में अधिक लोकप्रिय हो गए हैं ये कैमरे न केवल वायरलेस हैं बल्कि स्मार्ट फ़ोन से कनेक्ट होकर रियल टाइम मॉनिटरिंग की सुविधा देते हैं Wi-Fi CCTV Camera Wi-Fi CCTV कैमरे एक ऐसे CCTV कैमरे हैं जो इंटरनेट के माध्यम से आपके मोबाइल या कंप्यूटर से जुड़ते हैं यह कैमरे वीडियो फुटेज को वायरलेस Wi-Fi नेटवर्क के माध्यम से सर्वर को भेजते हैं जहाँ वीडियो रिकॉर्ड होता हैं Wi-Fi CCTV कैमरे को आप कहीं से भी अपने मोबाइल या कंप्यूटर से ऑपरेट कर सकते हैं यह कैमरे वायरलेस होते हैं Wi-Fi CCTV कैमरे कैसे काम करता हैं यह एक IP बेस CCTV Camera जो एक Wi-Fi नेटवर्क से जुड़ता हैं और विडिओ फुटेज इंटरनेट के माध्यम से एक सर्वर को भेज देता हैं जहाँ से आप उस विडिओ फुटेज को देख सकते हैं और उस रेकॉर्डिग को बाद में भी देख सकते ह...